देहरादून/काशीपुरः कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई टिप्पणी से सियासी घमासान मच गया है. मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. अधीर रंजन के बयान को लेकर उत्तराखंड में भाजपाइयों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में देहरादून और काशीपुर में अधीर रंजन चौधरी का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की.
बीजेपी महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट का कहना है कि कांग्रेस और उनके नेता अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी पर राष्ट्रपति और देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी देश के सर्वोच्च पद पर बैठी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए अपशब्द रहे हैं. इससे कांग्रेस नेताओं की मानसिकता का पता चलता है. बीजेपी ने मांग उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत तमाम नेता देश से माफी मांगे.