देहरादून: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारतीयों सैनिकों में खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो जाने से लोगों में चीन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, देहरादून में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान चीनी सरकार का पुतला फूंककर चीनी सामानों का बहिष्कार किया. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ता ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा.
देशभर में चीनी सामान का विरोध सहित चीन की सरकार का पुतला फूंका जा रहा है. कई जगह चीनी सामान को तोड़ा जा रहा है तो वहीं राजधानी देहरादून में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अलग-अलग जगहों पर चीन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई जगह लोग चीनी सरकार के खिलाफ पुतला फूंक कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी चीन के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग की.