उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीनी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, किया पुतला दहन - कांग्रेस

भारत-चीन हिंसक झड़प में भारतीय सेना के जवान शहीद होने को लेकर लोगों में गुस्सा है. वहीं, देहरादून में बीजेपी और कांग्रेस देहरादून में अलग-अलग जगहों पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Dehradun
चीन के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 19, 2020, 8:25 PM IST

देहरादून: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारतीयों सैनिकों में खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो जाने से लोगों में चीन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, देहरादून में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान चीनी सरकार का पुतला फूंककर चीनी सामानों का बहिष्कार किया. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ता ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा.

चीनी सामानों का बहिष्कार

देशभर में चीनी सामान का विरोध सहित चीन की सरकार का पुतला फूंका जा रहा है. कई जगह चीनी सामान को तोड़ा जा रहा है तो वहीं राजधानी देहरादून में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अलग-अलग जगहों पर चीन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई जगह लोग चीनी सरकार के खिलाफ पुतला फूंक कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी चीन के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग की.

पढ़ें:श्रीनगर: दुर्घटना का कारण बन रही सड़क, PWD नहीं ले रहा कोई सुध

इस मौके पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने चीन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चीन ऐसी हरकतें करता रहा तो भारत चुप नहीं बैठेगा. इसका माकूल जवाब जरूर मिलेगा. जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सीमा पर तैनात सैनिकों का लगातार हौसला बढ़ा रहें हैं, ऐसे में स्पष्ट है कि सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details