देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी 12 जिलों में बुधवार को पंचायतों चुनावों के तमाम पदों पर मतदान के बाद परिणाम घोषित हो गए. बीजेपी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में अनुसार 89 विकास खंडों में से 53 विकास खंडों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 89 विकास खंडों में 76 प्रत्याशी खड़े किए थे. इतनी बड़ी जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
गौर हो कि प्रदेश के क्षेत्र प्रमुखों के 89 पदों में से 27 पदों पर पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके थे. बाकी 62 पदों पर कुल 148 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे. जिनके परिणाम बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दिए है. हालांकि, इन पदों पर खड़े 86 प्रत्यशियों को हार का सामना करना पड़ा है.