उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: बीजेपी ने 70 फीसदी सीटों पर किया जीत का दावा - उत्तराखंड बीजेपी न्यूज

प्रदेश के क्षेत्र प्रमुखों के 89 पदों में से 27 पदों पर पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके थे. बाकी 62 पदों पर कुल 148 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे.

अजय भट्ट

By

Published : Nov 6, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 12:09 AM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी 12 जिलों में बुधवार को पंचायतों चुनावों के तमाम पदों पर मतदान के बाद परिणाम घोषित हो गए. बीजेपी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में अनुसार 89 विकास खंडों में से 53 विकास खंडों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 89 विकास खंडों में 76 प्रत्याशी खड़े किए थे. इतनी बड़ी जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

गौर हो कि प्रदेश के क्षेत्र प्रमुखों के 89 पदों में से 27 पदों पर पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके थे. बाकी 62 पदों पर कुल 148 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे. जिनके परिणाम बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दिए है. हालांकि, इन पदों पर खड़े 86 प्रत्यशियों को हार का सामना करना पड़ा है.

बीजेपी ने 70 फीसदी सीटों पर किया जीत का दावा.

पढ़ें- पौड़ी ब्लॉक प्रमुख सीट पर लगा बीजेपी को झटका, समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में की तोड़फोड़

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पार्टी ने जो प्रत्याशी चुनाव में खडे़ किए थे, उसमें से 70 फीसदी प्रत्याशी जीतकर आए हैं. इसके अलावा जो निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं उसमें से अधिकांश को बीजेपी का समर्थन प्राप्त था. उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details