उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः ब्लॉकों में भी बीजेपी का दबदबा, कांग्रेस को मिली मात

क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. बुधवार को शेष 62 ब्लॉक प्रमुखों के लिए चुनाव हुआ. दोपहर तीन बजे तक मतदान के तत्काल बाद मतगणना की गई. जिसमें भाजपा 47 ब्लॉकों में अपना उम्मीदवार जिताने में कामयाब रही है.

ब्लॉकों में भी बीजेपी का दबदबा

By

Published : Nov 7, 2019, 5:36 PM IST

देहरादूनः क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. कुल 89 ब्लॉक प्रमुखों में से 47 पदों पर बीजेपी ने सीधे जीत दर्ज की है. वहीं, चार ब्लॉकों में बीजेपी से बागी जीतने में कामयाब रहे हैं. उधर, निर्दलियों ने भी 20 ब्लॉक प्रमुख सीट में जीत दर्ज किया है. जबकि, कांग्रेस को 18 ब्लॉक प्रमुखों पर ही संतोष करना पड़ा है.

ब्लॉकों में भी बीजेपी का दबदबा

प्रदेश के 27 ब्लॉक में पहले ही प्रमुख का चुनाव निर्विरोध हो गया था. वहीं, बुधवार को शेष 62 ब्लॉक प्रमुखों के लिए चुनाव हुआ. दोपहर तीन बजे तक मतदान के तत्काल बाद मतगणना की गई. जिसमें भाजपा 47 ब्लॉकों में अपना उम्मीदवार जिताने में कामयाब रही है. कुमांऊ में चार ब्लॉकों में भाजपा के बागी भी जीते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने 29 ब्लॉक प्रमुखों के जीतने का दावा किया है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: अल्मोड़ा में बीजेपी सांसद अजय टम्टा से भीड़े कांग्रेसी, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक
वहीं, क्षेत्र पंचायत प्रमुख के हुए चुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस के कुल 29 ब्लॉक प्रमुखों ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने इस पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details