ऋषिकेश: क्षेत्र मेंगुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा नेत्री की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भाजपा नेत्री की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऋषिकेश में भाजपा महिला नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
ऋषिकेश में भाजपा नेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि बीते देर रात सूचना प्राप्त हुई कि गंगानगर निवासी भाजपा नेत्री संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के बाद उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहनता से जांच की जा रही है और परिजनों समेत तमाम लोगों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही पहले मामले को लेकर भी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें:4.55 करोड़ रुपये की जमीन की जालसाजी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत 10 लोगों पर मुकदमा, एक गिरफ्तार
गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा नेत्री के पति ने भाजपा नेताओं के साथ संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए थे. जिसके चलते पति ने एक बार आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. इससे पहले भी भाजपा नेत्री का पति कई बार आत्महत्या करने की धमकियां भी दे चुका था. कुल मिलाकर पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में कच्ची शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, 70 लीटर दारू बरामद