देहरादून:लंबे समय यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे भाजपा विधायक महेश नेगी और अनुशासनहीनता में संलिप्त विधायक पूरण फर्त्याल पर संगठन जल्द ही शिकंजा कस सकता है. पूरन फर्त्याल के मामले में गठित की गई कमेटी ने उनसे पूछताछ पूरी कर ली है. अब संगठन को इसकी रिपोर्ट का इंतजार है. राज्य सभा चुनाव के बाद हो सकता है कि फर्त्याल मामले में पार्टी कोई बड़ा कदम उठाये. वहीं, महेश नेगी के मामले में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष काफी गंभीर नजर आ रहे हैं.
बता दें लोहाघाट से भाजपा के विधायक पूरन फर्त्याल के अनुशासनहीनता के मामले में भाजपा प्रदेश संगठन ने सांसद अजय टम्टा और अजय भट्ट को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके बाद सांसद अजय भट्ट ने पूरण फर्त्याल को दिल्ली तलब किया था. जहां उनसे इस मामले पर बातचीत की गई. साथ ही उनसे मामले से जुड़े दस्तावेज भी मांगे गए. तमाम चीजें होने के बाद भी पूरन फर्त्याल के तेवर जस के तस बने हुए हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्यसभा चुनाव के बाद इस मामले पर कोई फैसला लिया जा सकता है.