देहरादून:2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सत्ता को हासिल कर एक इतिहास बनाया है. अब भारतीय जनता पार्टी इस जीत के बाद केंद्र और राज्य सरकार की योजना को लेकर जनता के बीच जा रही है. इसके लिए भाजपा की ओर से 7 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक का खाका तैयार किया गया है. इस दौरान पार्टी सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम चलाएगी. जिसके लिए पार्टी की ओर से प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर इन कार्यक्रमों के लिए संयोजक बनाए गए हैं. भाजपा का कहना है कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएं, जिससे कि आमजन को इसका लाभ मिल सके.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि उत्तराखंड की जनता ने जिस प्रकार से भाजपा को दोबारा सत्तासीन किया है. तो अब पार्टी की प्रदेश सरकार से लेकर संगठन के सभी सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जनता के बीच मे रहेंगे. आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इस अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के लिए प्रदेश से मंडल स्तर तक संयोजकों को जिम्मेदारी दी गई है. सुयाल ने कहा आज स्वास्थ्य दिवस पर भाजपा जन औषधि केंद्र सहित अस्पतालों में जाकर आमजन और बीमार लोगों से मिलकर उनका हाल जानेगी और हर संभव मदद देगी.
पढ़ें-उत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव के संकेत, डेपुटेशन पर जाएंगे मुरुगेशन तो छुट्टी से लौटीं राधिका झा