उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सत्ता में आने के बाद 370 और 35ए हटाएगी बीजेपी, अंतिम दिन 'महारानी' के समर्थन में जुटे नेता - मसूरी न्यूज

प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा की. भाजपा नेताओं ने कहा कि धानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हुआ है. जो वादे नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं द्वारा किए गए थे उन्हें पूरा करने की कोशिश की गई है.

भाजपा नेताओं ने की जनसभा

By

Published : Apr 9, 2019, 7:15 PM IST

मसूरीः लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने मसूरी के गांधी चौक पर विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, टिहरी लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और विधायक गणेश जोशी ने जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह जनता को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये गए जन कल्याणकारी कामों को बताएं. उन्होंने 11 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हुआ है. जो वादे नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं द्वारा किए गए थे उन्हें पूरा करने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में देश के विकास को लेकर आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए योजना है.

भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में हुई जनसभा.

जम्मू कश्मीर में कुछ लोग दो प्रधान दो निशान की बात कर रहे हैं, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी सत्ता में आने के बाद जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को खत्म करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारे दर्शन और सुशासन हमारा मंत्र. इन्हीं तीनों के आधार पर बीजेपी ने अपना संकल्प जारी किया है.

इसमें सभी प्रकार के विषयों को महत्व दिया गया है. पिछले 5 सालों में भाजपा द्वारा क्या किया गया है और आने वाले 5 सालों में क्या किया जाएगा इन सभी विषयों पर बात की गई है. वह देश के छोटे खुदरा व्यापारियों के लिए 60 साल के बाद पेंशन की योजना, असंगठित मजदूरों किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान, व्यापारियों के लिए नया आयोग का गठन, उद्योग के लिए 50 लाख का लोन, बैंक को आगे बढ़ाना कई योजना भाजपा के पास है.


उन्होंने कहा कि 5 साल पहले जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो 6 राज्यों में बीजेपी की सरकार थी और 5 सालों के भीतर 17 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है जो अपने आप में एक प्रमाण है कि देश की जनता केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों से खुश और प्रभावित है.

राम मंदिर का मुद्दा आस्था का विषय
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी के लिए आस्था का विषय है. राम मंदिर को लेकर कभी भी पार्टी राजनीति नहीं की है. राम मंदिर के विषय में पार्टी की मंशा स्पष्ट है, लेकिन कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के मामले में लटकाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रद्रोहियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. कश्मीर में राष्ट्रवादी लोगों की कमी नहीं है.

भाजपा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया है एक देश में दो प्रधानमंत्री दो निशान नहीं लागू होने देंगे. उन्होंने कहा कि देश में पांच सालों में बीजेपी का लगातार जनाधार बढ़ा है और लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने जा रही है. विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी के पक्ष में वातावरण दिखाई दे रहा है.

उत्तराखंड एक सैनिक बहुल्य प्रदेश है. लगातार रिटायर सैनिक और अधिकारी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. लोकसभा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आस्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता पहले भी उनके साथ थी और अब भी उनके साथ है.

देश मोदी जी को देख रहा है. उन्होंने कहा कि पांच सालों के कार्यकाल में कई विकास योजनाएं क्षेत्र के लिए चलाई गईं हैं. अभी क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

यह भी पढ़ेंः समर्थकों ने उठाई चैंपियन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग, बोले- श्याम जाजू ने किया है वादा

उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गोपाल मणि महाराज, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के बारे में पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं और वह अपना काम कर रहीं. ऐसे में कोई भी भाजपा के सामने टिकता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details