उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरेला अभियान के तहत 5 लाख पौधरोपण करेगी बीजेपी- अरविंद पांडे

भाजपा हरेला अभियान के तहत प्रदेश में 5 लाख पौधे लगाएगी. इस अभियान के तहत अबतक कुल 60 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं.

BJP will plant 5 lakh saplings under Harela campaign
हरेला अभियान के तहत 5 लाख पौधे लगाएगी भाजपा

By

Published : Jul 14, 2022, 4:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी हरेला का पर्व भव्य तरीके से मनाने जा रही है. जिसकी जिम्मेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को दी गई है. आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हरेला पर्व से जुड़ी जानकारियां और कार्यक्रमों की जानकारी दी.

बीजेपी ने उत्तराखंड में हरेला पर्व को लेकर पूरे प्रदेश में पौधरोपण की जिम्मेदारी पूर्व केबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को दी है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उन्होंने बताया कोरोना काल में कई लोग बीना ऑक्सीजन के ही काल के गाल में समा गए. उन्होंने कहा हर बूथ पर 20 पौधे लगाए जाएंगे. इसके अलावा हरेला के तहत 6 हजार से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये हैं. उन्होंने बताया 23 जून से अब तक 94 हजार कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की है.

हरेला अभियान के तहत 5 लाख पौधे लगाएगी भाजपा

पढे़ं-लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान

अभी तक कुल 60 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं. 5 लाख पौधे हरेला में लगाने का लक्ष्य है. जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सकेगा. उन्होंने कहा अब तक 50 विधानसभा का हम दौरा कर चुके हैं. उन्होंने कहा बीना ऑक्सीजन के किसी की मौत ना हो इसलिए सभी कार्यकर्ता और लोग इस पर्व पर पौधे जरूर लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details