उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी की तैयारी पूरी, कार्यकर्ताओं में भरा जाएगा जोश - बीजेपी स्थापना दिवस

बीजेपी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाएगा, इसके लिए प्रदेश के सभी बूथों पर पार्टी एक विशेष अभियान चलाएगी.

bjp foundation day
बीजेपी ने स्थापना दिवस की तैयारियां की पूरी

By

Published : Mar 12, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है, इसे लेकर पार्टी ने तैयारियों को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी 6 अप्रैल से प्रदेश के सभी बूथों से एक विशेष अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान का उद्देश्य आगामी 2022 तक पार्टी को प्रदेश में और अधिक मजबूत बनाना है.

बीजेपी ने स्थापना दिवस की तैयारियां की पूरी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि बीजेपी आगामी 6 अप्रैल से प्रदेश के सभी बूथों पर जो कि संगठन की इकाई मानी जाती है, वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी और सरकार के कामकाज पर उनसे चर्चा करेगी.

ये भी पढ़ें:देहरादून: धरना स्थल शिफ्टिंग मामले ने पकड़ा तूल, प्रतिनिधिमंडल ने CM से की मुलाकात

बंशीधर भगत ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी तकरीबन 9 बूथों से मिलकर बनने वाले शक्ति केंद्र पर जाकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी. साथ ही कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम भी किया जाएगा.

Last Updated : Mar 12, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details