देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी उत्तराखंड में थीम सॉन्ग लॉन्च करने जा रही है. आज दोपहर बाद बीजेपी उत्तराखंड में थीम सॉन्ग लॉन्च (BJP will launch theme song) करेगी. उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी (BJP Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने इसकी जानकारी दी.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्विटर कर कहा कि आज उत्तराखंड के लिए एक थीम सॉन्ग जारी होगा. मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि देश के चुनावी इतिहास में इससे बेहतर शायद ही कोई थीम सॉन्ग अब तक बना हो. बस आज दोपहर तक का इंतजार करें. उत्तराखंड की जनता के लिए अत्यंत ही गर्व का पल.