उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी में जारी है बागेश्वर उपचुनाव की जीत का जश्न, सीएम धामी का होगा सम्मान, लोकसभा चुनाव के लिए कल से अभियान - बागेश्वर की जीत पर होगा अभिनंदन समारोह

Bageshwar by election victory बीजेपी में बागेश्वर उपचुनाव की जीत का जश्न जारी है. बीजेपी ने इस जीत का श्रेय जनता के समर्थन के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया है. बीजेपी सीएम धामी को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित करेगी. इसके साथ ही बीजेपी संसदीय सीटों की बैठक शुरू कर रही है. मंगलवार को टिहरी सीट की बैठक से इसकी शुरुआत होगी. CM Dhami will be honored

Bageshwar by election victory
बीजेपी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 3:55 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी शुरू

देहरादून: बागेश्वर यूपी चुनाव के बाद भाजपा अब फ्रंट फुट पर है तो वहीं बेहतर चुनाव परिणाम के बाद जोश में भी है. जिसके बाद वह आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. साथ ही बागेश्वर उपचुनाव में बेहतर समर्थन पाने के बाद अभिनंदन समारोह की तैयारी में भी है.

बीजेपी की टिहरी लोकसभा सीट की बैठक कल: उत्तराखंड में बीजेपी बागेश्वर उप चुनाव जीतने के बाद उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मानें तो कल यानी मंगलवार को पहले चरण में टिहरी लोकसभा सीट की बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी के सांसद विधायक और लोकसभा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. उनकी तरफ से भी कुछ दिशा निर्देश और सुझाव पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा स्तर की इस बैठक के साथ-साथ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम जनता से पार्टी का जुड़ाव बना रहे.

बागेश्वर की जीत पर होगा अभिनंदन समारोह: वहीं इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव में उन्हें बागेश्वर की जनता ने मतदान के रूप में और पूरे प्रदेश की जनता ने समर्थन के रूप में अपना समर्पण दिया है. भारतीय जनता पार्टी भी बागेश्वर की जनता के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में अपना पूरा समर्थन देने के लिए वह बागेश्वर उपचुनाव की जीत पर अभिनंदन समारोह आयोजित करेंगे.
ये भी पढ़ें:Bageshwar by election: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को 2405 वोटों से दी मात

सीएम पुष्कर सिंह धामी का सम्मान होगा:इस अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अपने तमाम कार्यकर्ताओं और लोगों का सम्मान करेंगे. वहीं इस जीत को पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समर्पित कर रही है. इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा. पहले यह कार्यक्रम सोमवार शाम 4:00 बजे सुभाष रोड स्थित एक सभागार में होना था. लेकिन मुख्यमंत्री की व्यवस्था के चलते इसे फिलहाल के लिए स्थगित किया गया है और जल्द ही अगले एक-दो दिन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Bageshwar Bypoll Result: 1 से 14 राउंड तक की मतगणना का ऐसा रहा गणित, कब कौन रहा आगे, कौन पीछे पढ़िए

Last Updated : Sep 11, 2023, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details