उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महा जनसंपर्क अभियान: पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी करेगी सभाएं, सीएम धामी रहेंगे मौजूद - BJP rally on all five Lok Sabha seats

उत्तराखंड में भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान आखिरी चरण में हैं. महा जनसंपर्क अभियान आखिरी चरण में बीजेपी प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में जनसभाएं आयोजित करेगी. इन सभी जनसभाओं में सीएम धामी मौजूद रहेंगे.

BJP public relations campaign in Uttarakhand
महा जनसंपर्क अभियान

By

Published : Jun 24, 2023, 7:53 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं. केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा संगठन देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. महा जनसंपर्क अभियान के तहत तमाम सम्मेलन आयोजित होने के बाद अब यह अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है. ऐसे में अब भाजपा महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर सभाएं आयोजित करने जा रही है.

तय कार्यक्रम के तहत 28 जून को दो लोकसभा सीटों, 29 जून को एक लोकसभा सीट और 30 जून को दो लोकसभा सीटों पर जनसभा की जाएगी. सभी जनसभाओं में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे. पांचों लोकसभाओं में होने वाली जनसभा के लिए जल्द ही केंद्रीय नेताओं की सूची भी जारी हो जायेगी कि कौन से नेता किस जनसभा में मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा जनसभा के लिए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा से बात हुई है. वे भी जनसभाओं में मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-बीजेपी मुख्यालय जमीन मामले से विधायक चुफाल ने झाड़ा पल्ला, 'अपनों' पर लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश में लाभार्थी सम्मेलन, प्रबुद्ध जन सम्मेलन, नवमतदाता सम्मेलन, युवती सम्मेलन को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया है. साथ ही इन सभी कार्यक्रमों में लक्ष्य से अधिक सफलता मिली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा तय कार्यक्रम के तहत, 28 जून की सुबह गौचर और शाम को रुड़की में सभा होगी. 29 जून को टिहरी में सभा की जाएगी. साथ ही 30 जून की सुबह बागेश्वर और शाम को बाजपुर में सभा की जाएगी. इन सभी सभाओं में सीएम धामी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details