देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं. केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा संगठन देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. महा जनसंपर्क अभियान के तहत तमाम सम्मेलन आयोजित होने के बाद अब यह अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है. ऐसे में अब भाजपा महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर सभाएं आयोजित करने जा रही है.
तय कार्यक्रम के तहत 28 जून को दो लोकसभा सीटों, 29 जून को एक लोकसभा सीट और 30 जून को दो लोकसभा सीटों पर जनसभा की जाएगी. सभी जनसभाओं में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे. पांचों लोकसभाओं में होने वाली जनसभा के लिए जल्द ही केंद्रीय नेताओं की सूची भी जारी हो जायेगी कि कौन से नेता किस जनसभा में मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा जनसभा के लिए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा से बात हुई है. वे भी जनसभाओं में मौजूद रहेंगे.