देहरादून:उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी देने जा रही है. उत्तराखंड बीजेपी हर विधानसभा में महिलाओं को सह प्रभारी के रूप में तैनात करेगी. उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश में महिलाओं को लेकर फॉर्मूला उस समय सार्वजनिक किया है, जब प्रियंका गांधी हाल ही में उत्तर प्रदेश में 40% सीटों पर महिलाओं को टिकट देने की बात कह चुकी हैं.
भारतीय जनता पार्टी इन दिनों चुनाव की तैयारियों को बूथ स्तर पर पूरा कर रही है. इस दौरान संगठन पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियों से नवाज रहा है. खास बात यह है कि पहली बार विधानसभा स्तर पर महिलाओं को भी चुनावी संचालन की जिम्मेदारी दी जाने वाली है. भाजपा के तय कार्यक्रम के अनुसार हर विधानसभा में किसी दूसरी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता को विधानसभा प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.