देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) में अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं. पार्टी नेता जनता के बीच जाकर नये-नये तरीकों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जहां कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधने का काम कर रही है, वहीं अब बीजेपी हाईटेक तरीके से मैदान में उतर रही है. बीजेपी अपने 70 विधानसभाओं में बूथ स्थर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकिल मुहैया करा रही है.
देहरादून में मौजूद भाजपा कार्यालय पर नई मोटरसाइकिल पार्टी ने अपने 70 विधानसभाओं पर समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए मंगवाई हैं. भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभाओं पर नियुक्त किए गए समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए यह दोपहिया वाहन मंगवाए गए हैं. पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए 70 विधानसभाओं में 70 कार्यकर्ता आगामी 4 महीनों लगातार जनसंपर्क में रहेंगे और लोगों से जुड़कर पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं को बारे में बताएंगे.