उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी बीजेपी - पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगी बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी हर साल कुछ नया करती है. इस बार बीजेपी में सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है.

PM Modi birthday
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Sep 6, 2020, 8:18 PM IST

देहरादून: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. इस बार बीजेपी पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. सेवा सप्ताह के सभी कार्यक्रम 17 से 24 सितंबर तक चलेंगे. जिसके लिए बीजेपी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

सेवा सप्ताह के दौरान उत्तराखंड बीजेपी कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. जिसके लिए संयोजक और कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर ली गई है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास ने बताया कि प्रदेश सचिव आदित्य चौहान और पुष्कर काला को इस कार्यक्रम के लिए संयोजक बनाया गया है. पार्टी द्वारा बनाई गई तीन सदस्य समिति पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक बूथ स्तर पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: कैरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की कवायद में जुटा पर्यटन विभाग, कुंभ पर फोकस

सेवा सप्ताह कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. सेवा सप्ताह के दौरान दिव्यागों और असहाय लोगों की मदद के लिए विशेष आयोजन होंगे. कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों व दिव्यांगों की मदद के उपकरणों आदि का वितरण भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details