देहरादूनः त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. बाकी बचे कार्यकाल को लेकर सूबे में बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. अब बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन कर रही है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन करेंगे.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन के मुताबिक, पार्टी के विभिन्न मुद्दों, नीतिगत मामलों और सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को जनता तक प्रभावी ढंग से ले जाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यशाला की आयोजन में जुटी बीजेपी. ये भी पढ़ेंःसीएम को काला झंडा दिखाना चाहते थे कांग्रेसी, गुटबाजी ने फेल कर दिया प्लान
10 फरवरी यानी सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सभी विभागों और प्रकल्पों के गढ़वाल मंडल के संयोजक व सहसंयोजकों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसके बाद 12 फरवरी को सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और दायित्व धारियों के जनसंपर्क अधिकारियों की कार्यशाला होगी.
इससे पहले देहरादून जिला और महानगर की सोशल मीडिया टीम की कार्यशाला हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को सभी दायित्व धारियों, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी.