उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैलियों की बाढ़: उत्तराखंड में BJP की डिजिटल हुंकार - Triple talaq law

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड में बीजेपी ने वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है. पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने टिहरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Dehradun
भाजपा में वर्चुअल रैलियों का दौर शुरू

By

Published : Jun 23, 2020, 8:38 PM IST

देहरादून: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर उत्तराखंड भाजपा ने वर्चुअल रैलियों की शुरुआत की है. पहले दिनभाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने वर्चुअल रैली के जरिए टिहरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि भी दी. भाजपा प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियां आयोजित करेगी, जिन्हें प्रदेश व केंद्र के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

बता दें, आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने वर्चुवल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टिहरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इसके बाद उन्होंने विकासनगर विधानसभा में भी वर्चुअल रैली की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने कहा कि गत एक वर्ष भारत के लिए विशेष उपलब्धियों का वर्ष रहा.

आज गढ़वाल क्षेत्र में की गई वर्चुअल रैलियां

पढ़े-नैनीताल हाईकोर्ट ने वाडिया इंस्टीट्यूट से पूछा- केदारघाटी में दफन शवों को कैसे निकाला जाए

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दृढ़ नेतृत्व में देश में ऐसे कार्य हुए हैं, जो असंभव माने जाते थे. लेकिन प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व धारा 35 A को समाप्त कर सबको चौंका दिया. यह पीएम मोदी की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है. जिन्होंने 'एक देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान' के लिए अपना बलिदान दे दिया था, इसके अलावा श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय, तीन तलाक़ क़ानून आदि अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. वहीं चकराता विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details