देहरादून: मोदी सरकार 2.0 की एक साल की उपलब्धियों और 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. 23 जून से शुरू होने वाले वर्चुअल कॉन्फ्रेंस 26 जून तक चलेगा. प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संगठन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
पार्टी के उपाध्यक्ष और प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बंशीधर भगत, केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, डॉ. जितेंद्र सिंह, उत्तराखंड के सांसद, प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश महामंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मंगलवार को मॉनसून देगा दस्तक, कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट