उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में आयोजित विजय संकल्प रैली में गरजे CM धामी, बोले- हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को गुरु की नगरी पांवटा साहिब में भाजपा की विजय संकल्प रैली (BJP Vijay Sankalp rally in Paonta sahib) में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पांच साल बाद सरकार बदलने का रिवाज पिछले कई वर्षों से चल रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी रिवाज बदलेगा और भाजपा अपनी सरकार बनाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 30, 2022, 10:50 PM IST

देहरादून/पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पांच साल बाद सरकार बदलने का रिवाज पिछले कई वर्षों से चल रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी रिवाज बदलेगा और भाजपा अपनी सरकार बनाएगी. ये बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh dhami ) रविवार को गुरु की नगरी पांवटा साहिब में भाजपा की विजय संकल्प रैली (BJP Vijay Sankalp rally in Paonta sahib) को संबोधित करते हुए कही.

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र (Paonta Sahib Assembly Constituency) के भंगानी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए धामी कहा कि डबल इंजन की सरकार के माध्यम से जो विकास देश व प्रदेश में होता है, वह सरकार बदलने से नहीं हो पाता. उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी राज्य हैं. यहां पर्यटन को विकसित करने की बड़ी संभावना है. यह सिर्फ डबल इंजन की सरकार में ही संभव है.

पांवटा साहिब में बीजेपी की विजय संकल्प रैली.

पढ़ें-हिमाचल से सीधे खटीमा पहुंचे सीएम धामी, प्रदेशवासियों को दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि आज दुश्मनों को गोली मारने से सैनिकों को किसी से पूछना नहीं पड़ता है. हर एक गोली का गोलों से जवाब दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिर से कमल खिलने जा रहा है, इसलिए पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से सुखराम चौधरी को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजना है. (Pushkar Singh dhami in Paonta sahib).

वहीं, भाजपा प्रत्याशी और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बावजूद पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व हिमाचल की सरकार ने यमुना नदी पर नावघाट में पुल के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए हैं, जिससे भंगानी क्षेत्र के लोगों को उत्तराखंड जाने में आसानी रहेगी. सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश की जनता विकास के लिए तरस गई थी. लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से हर क्षेत्र का विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने 60 वर्ष कुछ नहीं किया, सब मोदी को करना पड़ा: इंदु गोस्वामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details