उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी की जीत पर मसूरी में निकला विजय जुलूस, नेता बोले- जनता की अपेक्षाओं पर उतरेंगे खरा - उत्तराखंड समाचार

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड में पांचों सांसद भारी मतों से जीत कर आए हैं. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि सभी सांसद प्रदेश के साथ देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

मसूरी में विजय जुलूस निकालते बीजेपी कार्यकर्ता.

By

Published : May 28, 2019, 10:17 PM IST

मसूरीःउत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पाचों सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि पूरे देश में मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. इसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मलिंगार चौक से गांधी चौक तक विजय जुलूस निकाला. इस दौरान विधायक गणेश जोशी और बीजेपी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने जनता का आभार जताया. साथ ही कहा कि बीजेपी इस बार भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी.

मसूरी में विजय जुलूस निकालते बीजेपी कार्यकर्ता.


बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना समर्थन बीजेपी को दिया है. इस चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से धाराशाई हो गया है. राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट भी गंवा चुके हैं. जनता के सहयोग से देश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी पांचों सांसद भारी मतों से जीत कर आए हैं. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि सभी सांसद प्रदेश के साथ देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ेंःगजबः जीरो टॉलरेंस की सरकार और धांधली, भूख हड़ताल पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता

वहीं, स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा से बीजेपी को 34 हजार वोटों की लीड मिली है. जो यह दर्शाती है कि यहां की जनता बीजेपी के साथ है. सरकार मसूरी और आसपास के क्षेत्रों का लगातार विकास कर रही है. यहां पर पाइप लाइन, मुक्ता पेयजल और पार्किंग निर्माण समेत कई योजनाओं पर जल्द केंद्र से स्वीकृति मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि आर्मी में कार्यरत लोगों के लिए भी कई योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिसका उन्हें लाभ मिल सके. पिछली सरकार के कार्यकाल में वन रैंक वन पेंशन को स्वीकृति दी गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से लागू नहीं हो पाई. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details