मसूरीःउत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पाचों सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि पूरे देश में मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. इसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मलिंगार चौक से गांधी चौक तक विजय जुलूस निकाला. इस दौरान विधायक गणेश जोशी और बीजेपी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने जनता का आभार जताया. साथ ही कहा कि बीजेपी इस बार भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना समर्थन बीजेपी को दिया है. इस चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से धाराशाई हो गया है. राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट भी गंवा चुके हैं. जनता के सहयोग से देश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी पांचों सांसद भारी मतों से जीत कर आए हैं. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि सभी सांसद प्रदेश के साथ देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.