उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक के ऑडियो वायरल पर पार्टी ने लिया एक्शन, जारी किया कारण बताओ नोटिस - बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ

बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बीजेपी विधायक के ऑडियो वायरल पर पार्टी ने लिया एक्शन.

By

Published : Oct 6, 2019, 7:54 PM IST

देहरादून: सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक के वायरल ऑडियो को लेकर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. भाजपा ने रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के इस ऑडियो को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उक्त मामले में 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. इससे पहले भी भाजपा 90 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है.

बीजेपी विधायक के ऑडियो वायरल पर पार्टी ने लिया एक्शन.

पंचायत चुनावों के चलते भाजपा ने एक के बाद एक बड़ा एक्शन ले रही है. पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्रदेश पार्टी ने अपने ही विधायक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी के आदेश पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो को घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:विस्तारीकरण के बाद बढ़ी दून नगर निगम की जिम्मेदारी, सफाई के लिए रखे गए 650 सफाई कर्मी

पार्टी द्वारा जारी किए गए नोटिस में साफ लिखा है कि 3 दिनों के भीतर अपना लिखित हस्ताक्षरित जवाब प्रदेश अध्यक्ष या सम्बंधित पदाधिकारी को दें. यदि विधायक द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है तो ये माना जायेगा कि आपका इस मामले में कुछ नहीं कहना है उस स्थिति में पार्टी अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी. बता दें कि इससे पहले भाजपा अपने 90 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details