देहरादून:उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार बयानबाजी कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम में कोई दम नहीं है. यह उनकी बौखलाहट से ज्यादा और कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई तकनीकी पेंच नहीं है.
उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 164 का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यपाल मुख्यमंत्री की नियुक्त करता है और मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रियों की नियुक्त किया जाता है.उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 164 के पैरा 4 में स्पष्ट है कि कोई मंत्री जो 6 माह की अवधि तक राज्य के विधान मंडल दल का सदस्य नहीं है, उसे 6 माह के भीतर चुनाव लड़ना होगा और ऐसा न होने पर वह सदस्य नहीं रहेगा.