देहरादून: प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद बयानों का दौर जारी है. अब ताजा बयान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दिया है. प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मेनिफेस्टो में सरकार आने पर 500 रुपए सिलेंडर दिये जाने पर बयान दिया है. प्रीतम सिंह ने कहा जोर देकर कहा है कि पार्टी की यह घोषणा केवल आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए है. वहीं, इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार गौरव वल्लभ का कहना है कि ऐसा नहीं है बल्कि इस घोषणा का लाभ राज्य के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा.
दरअसल, चुनाव संपन्न होते ही कांग्रेस के अंदर ही सिलेंडर के दाम कम किए जाने और इसके लाभार्थियों को लेकर बहस छिड़ गई है. इस मसले पर कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में जो वादे करती है उसे पूरा करना पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दायित्व है. जिसका निर्वहन किया जाएगा, लेकिन हमें कहीं न कहीं गैस सिलेंडर 500 रुपए किए जाने को लेकर स्लैब बनाने के साथ ही कोई न कोई क्राइटेरिया ऐसा रखना पड़ेगा, जिससे इसका लाभ लोगों को मिल सके.
पढे़ं-गवाह की सुरक्षा को लेकर HC की फटकार, 22 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करे सरकार
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनते ही 500 रुपए का सिलेंडर देने का वादा किया और घोषणा पत्र के मुताबिक हर व्यक्ति को इस कीमत पर सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा, लेकिन प्रदेश में ऐसे लोग भी हैं जो टैक्स के रूप में लाखों रुपया देते हैं, उन लोगों को इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सिलेंडर की कीमत 500 या 1000 रुपए है. गरीब और मिडिल क्लास तबके के लिए पार्टी के घोषणापत्र के अनुरूप कांग्रेस कि सरकार बनते ही उन्हें 500 रुपए का सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.