उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो भाजपा नेताओं ने थामा हाथ का साथ, कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस - Uttarakhand news

रविवार को सहसपुर से प्रतीक पंत और राजू नेगी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा.

bjp-supporters-hold-congresss-hand-in-dehradun
दो भाजपा नेताओं ने थामा हाथ का साथ

By

Published : Jul 12, 2020, 5:37 PM IST

देहरादून:2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अपने फ्रंटल संगठनों को मजबूती देने के साथ ही अपना कुनबा बढ़ाने में लग गई है. रविवार को सहसपुर से प्रतीक पंत और राजू नेगी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और जिलाध्यक्ष संजय किशोर भी मौजूद रहे.

इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार जनविरोधी नीतियां अपना रही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से महंगाई बढ़ रही है. कोरोना काल में लोगों के रोजगार छिन गये हैं. पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रही जनता के सामने सरकार ने कई परेशानियां खड़ी कर दी हैं.

दो भाजपा नेताओं ने थामा हाथ का साथ

पढ़ें-लॉकडाउन में बढ़े आत्महत्या के मामले, अब पुलिस कराएगी विशेषज्ञों से काउंसलिंग

उन्होंने कहा भाजपा सरकार जनता से किये वादों को पूरा नहीं कर पाई है. यही कारण है कि लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में सहसपुर से प्रतीक पंत और राजू नेगी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

पढ़ें-ETV BHARAT की खबर का असर, सैटेलाइट फोन कॉल का खर्च वहन करेगी सरकार

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2017 में मात्र 11 सीटों पर सिमटी कांग्रेस को अब 2022 का इंतजार है. जिसे लेकर वह अभी से अपना कुनबा बढ़ाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details