देहरादून:बीजेपी ने आप पार्टी के खिलाफ देहरादून एसएसपी को तहरीर सौंपी है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप ने बीजेपी नेता प्रभाकर उनियाल के डिबेट शो में दिए गए बयान को एडिट कर उसे विवादित बयान में बदल दिया है. साथ ही दुष्प्रचार करने के लिए उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है.
बीजेपी ने तहरीर में कहा कि आप ने प्रभाकर उनियाल के डिबेट के वीडियाे को एडिट कर अपने फेसबुक पेज और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया है. जिसमें बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल द्वारा दिए गए बयान को आप ने एडिटिंग करके उत्तराखंड की जनता की अपमान वाला बयान जोर दिया है. जिस कारण भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.