देहरादूनः सैम पित्रोदा के सिख विरोधी दंगों पर दिए बयान को लेकर बीजेपी में खासा रोष देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर गांधी पार्क के बाहर बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए पित्रोदा के बयान को शर्मनाक बताया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदर्शन को घटिया राजनीति करार दिया है.
राहुल गांधी के राजनीतिक गुरू सैम पित्रोदा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर दिए बयान को लेकर बीजेपी में आक्रोश है. इसी को लेकर बीजेपी के मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि सैम का बयान बेहद शर्मनाक है. हालांकि ये दंगा बेहद निंदनीय है. इस पर इस तरह का बयान देना गलत है. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में पीड़ित परिवार के माता से मिल कर लौटे हैं. उनकी बहू और बेटे को 1984 के दंगों में जिंदा जला दिया गया था.
उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम को रोका जा सकता था. तत्कालीन गृहमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने स्थिति कंट्रोल नहीं होने पर सेना भेजने की बात कही थी. उस दौरान पीएमओ से सेना ना भेजने का आदेश मिला था. इसका नतीजा यह हुआ कि दिल्ली में पांच हजार सिख भाइयों की हत्या कर दी गई. करीब 35 हजार सिखों को पूरे देश में मार दिया गया. ऐसे में घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है.
वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के भीतर सिख समाज के प्रति पीड़ा है, वो तत्काल सैम पित्रोदा का इस्तीफा लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाए. साथ ही कहा मामले पर कांग्रेसी दो रूप से इस घटना में शामिल रही है. ऐसे में कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी.