देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भाजपा लगातार एक्सरसाइज करने में जुटी हुई है. उत्तराखंड में भाजपा लगातार अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ कार्यक्रम कर रही है. हाल ही में नए वोटर्स को जोड़ने को लेकर भाजपा ने बड़े स्तर पर कार्यक्रम चलाया था. वहीं अब 18 तारीख से भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में मौजूद अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच में जाकर सिख, जैन और बंगाल समुदाय के लोगों का समर्थन हासिल करने को लेकर अभियान शुरू करने जा रही है.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल स्तर पर प्रदेश में मौजूद सभी समुदाय के लोगों के साथ कार्यक्रम करेगी और इस कार्यक्रम में सांसदों की ड्यूटी भी लगाई गई है. उत्तराखंड में भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि समाज के अलग-अलग समुदाय से जुड़ने के लिए पार्टी ने रणनीति बनाई है और 18 नवंबर से यह अभियान शुरू किया जाएगा.
पढ़ें-उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, माहरा बोले- रैणी आपदा से नहीं लिया सबक