बैठक पर जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट. देहरादून:उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जल्द ऋषिकेश में होने जा रही है, जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी. इसके अलावा महेंद्र भट्ट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा दिये जा रहे बयानों पर भी निशाना साधा है.
आगामी 29-30 जनवरी को ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है, जिसको लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कार्यसमिति की बैठक से पहले कार्य समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा की जाएगी, साथ ही कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. वहीं आने वाले लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी.
पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिए संकेत, नए साल में कार्यकर्ताओं को मिलेगा दायित्व!
भारत जोड़ो यात्रा में जोशीमठ मुद्दा: इसके अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है, जहां यात्रा का समापन भी होना है. यात्रा के दौरान ही कांग्रेस जोशीमठ आपदा प्रभावितों का मुद्दा उठाने जा रही है. कांग्रेस विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. रवाना होने से पहले प्रीतम सिंह ने बताया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जोशीमठ आपदा प्रभावितों का मुद्दा उठाया जाएगा. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस जोशीमठ का मुद्दा जम्मू-कश्मीर में उठा रही है, इससे यह साफ हो जाता है कि यह एक राजनीतिक स्टैंड है. बेहतर होता कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कुछ सुझाव जोशीमठ को लेकर देते या फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर अपने सुझाव दे सकते थे.