उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

22 जून को BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, संगठन को मजबूत करने पर बनेगी रणनीति - देहरादून न्यूज

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी उत्साह से लबरेज है. ऐसे में बीजेपी पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. इस पर रणनीति बनाने के लिए 22 जून को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई है.

22 जून से बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक

By

Published : Jun 18, 2019, 8:11 AM IST

देहरादून: आगामी 22 जून से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक ऋषिकेश में होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटी है.

22 जून से बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक

पढे़ं- मसूरी: नशे में धुत्त युवकों ने किया बवाल, गिरफ्तारी पर पालिका कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट करेंगे. बैठक में संगठन स्तर पर मजबूती को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी और हाल ही में लोकसभा चुनावों की भी समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा देवेंद्र आगामी स्थानीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही सदस्यता अभियान में लक्ष्य प्राप्ति कैसे हो इस पर भी विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details