देहरादूनःआगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश मुख्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि हर कार्यकर्ता को समर्पण भाव से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लेना होगा. साथ ही कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमें किसी राजनीतिक दल से चुनौती नहीं, बल्कि मुकाबला बीजेपी बनाम देश विरोधी ताकतों का है. विरोधी ताकतें हमारी आस्था, संस्कृति और धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
बीजेपी कोरोना से लड़ रही थी, लेकिन विपक्ष बीजेपी सेः कौशिक
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी विपक्षी दलों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता महामारी के दौरान भी अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों की सेवा में जुटे रहे. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय व 14 जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई और इनके माध्यम से हजारों हजार लोगों की दिन-रात मदद की गई. इस महामारी में जहां बीजेपी करोना से लड़ रही थी, वहीं विपक्ष बीजेपी से लड़ रहा था.
ये भी पढ़ेंःFake covid test report: कांग्रेस चाहती है तीरथ सरकार के खिलाफ मुकदमा, 25 को रखेंगे उपवास
मदन कौशिक ने गिनाए सरकार के काम
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से पूरे प्रदेश में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर 5000 से ज्यादा यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. महिला मोर्चा ने लगातार हाथों से तैयार मास्क वितरण का काम किया. दूसरी लहर में युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं जुटाई गई. ऋषिकेश में 500 बेड का हॉस्पिटल मात्र 3 हफ्ते में डीआरडीओ की मदद से तैयार कर दिया गया. हल्द्वानी में भी 500 बेड का हॉस्पिटल रिकॉर्ड 21 दिन में तैयार किया गया. प्रदेश में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि तमाम स्वास्थ्य उपकरणों को उपलब्ध कराने का काम सरकार ने किया.
सल्ट उप चुनाव के सेमीफाइल को बीजेपी ने जीता, 2022 का फाइनल भी जीतेगीः कौशिक
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष ने सल्ट उप चुनाव को 2022 का सेमीफाइनल बताया था और बीजेपी ने भारी बहुमत से सेमीफाइनल को जीता है. इसी तरह 2022 में फाइनल भी बीजेपी ही जीतेगी. बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता जिस प्रकार प्रथम कोरोना लहर में जन सेवा में जुटे रहे. उसी तरह दूसरी लहर में भी सेवा ही संगठन पार्ट-2 के माध्यम से जनता की सेवा कर रहे हैं.