उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अंदरूनी खींचतान के चलते कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी की होड़

प्रदेश में उत्तराखंड प्रवासियों को लाने का काम कर रही राज्य सरकार पर कांग्रेस निशाना साधने में लगी है. वहीं, बीजेपी के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महामारी के बीच भी कांग्रेस सरकार का सहयोग नहीं कर रही है.

BJP state vice president Devendra Bhasin
भाजपा नेता देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

By

Published : May 20, 2020, 6:39 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:55 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने के लिये प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही हैं. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

भाजपा नेता देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

बीते दिनों कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार को प्रवासियों की लिस्ट सौंपी थी और मुख्य सचिव से अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को जल्द घर वापस लाने की मांग की थी.

पढ़ें:लॉकडाउन में बंद पड़े मॉल, बे'हाल' सिनेमाहॉल संचालकों की बढ़ी परेशानियां

वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने के लिये युद्धस्तर पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजीकृत लोगों में से करीब एक लाख पंद्रह हजार प्रवासी उत्तराखंड लौट चुके हैं. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से उनके लिये दो महीने के मुफ्त राशन की व्यवस्था भी कर रही है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि अन्य राज्यों से लौट रहे उत्तराखंड प्रवासियों को रोजगार भी मुहैया करा रही है. वहीं, डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लॉकडाउन के बीच छोटी सोच से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महामारी के दौर में भी सरकरा का सहयोग नहीं कर रही है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की मदद करने के बजाय कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयानबाजी और ज्ञापन देने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान के चलते कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी की होड़ रहती है.

Last Updated : May 21, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details