उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी मोड में बीजेपी, सुरेश जोशी बोले- जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी त्रिवेंद्र सरकार

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है.

uttarakhand bjp
uttarakhand bjp

By

Published : Jan 20, 2021, 7:01 PM IST

देहरादून:आगामी 2022 विधानसभा चुनाव होने में मात्र एक साल का ही वक्त बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां दमखम से अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. भाजपा भी लगातार राज्य सरकार के चार सालों के कार्यकाल मे किए गए कार्यों का बखान करती नजर आ रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है.

राज्य सरकार की खूबियों को गिनाते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस के 2012 से 2017 के कार्यकाल की अपेक्षा भाजपा सरकार में पीडब्ल्यूडी का बजट दोगुना हुआ है. राज्य को केंद्र सरकार से 600 करोड़ सीआरएफ निधि के माध्यम से भी प्राप्त हुआ है. जिसमें से 500 करोड़ खर्च भी हो चुका है. यही नहीं, राज्य सरकार ने सड़कों के निर्माण एवं रख-रखाव के लिए 1600 करोड़ रुपए के बजट का भी प्रावधान किया है, जो कि एक ऐतिहासिक कार्य है. साथ ही राज्य सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी, रेलवे में तीव्र गति से विकास के कार्य किए जा रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी

पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

सुरेश जोशी ने राज्य सरकार के इन 4 सालों के भीतर किए गए तमाम कार्यों का बखान किया. जोशी ने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. केन्द्र के साथ तालमेल के कारण विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. यही नहीं, भाजपा संगठन बूथ लेवल से लेकर शीर्ष तक इतना मजबूत है कि प्रशिक्षण शिविर से लेकर शक्ति केंद्रों में अपार नौजवान और मातृशक्ति ऊर्जा से सराबोर होकर सम्मिलित हुए हैं.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सुरेश जोशी ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, उनकी कोई नीति नहीं है. उत्तराखंड के प्रति कांग्रेस का कभी कोई विचार नहीं रहा है. हर विषय पर राजनीति करना, कांग्रेस का स्वभाव बन गया है. साथ ही कहा कि 2012 से 2017 तक कांग्रेस के दौर में अनगिनत भ्रष्टाचार हुए. अनुशासनहीनता का कांग्रेस की सरकार उदाहरण बन गई थी. इसके बिल्कुल विपरीत त्रिवेंद्र सरकार ने पहले दिन से ही कहा था कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो वर्तमान समय में देखने को भी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details