उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए सरकार का काम सराहनीय: मुन्ना सिंह चौहान - uttarakhand government appreciated step

लॉकडाउन के चलते राज्य से बाहर फंसे लोगों को उत्तराखंड लाने की कवायद पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने राज्य सरकार का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिए एक चुनौती भरा कार्य है.

spokesperson
मुन्ना सिंह चौहान

By

Published : May 1, 2020, 4:19 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, तो वहीं लॉकडाउन के चलते राज्य से बाहर फंसे लोगों को उत्तराखंड लाने की कवायद पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने राज्य सरकार का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिए एक चुनौती भरा कार्य है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर वापस भेजना सरकार के लिए एक मुश्किल भरा टास्क है, क्योंकि इस टास्क में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है.

सरकार के कदम को बताया सराहनीय.

पढ़ें:रिटायर होने के बाद भी कर रहे देश सेवा, पूर्व सैनिकों ने पीएम और सीएम फंड में दिया योगदान

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक भारत एक भारतीय के सिद्धांत पर काम करती है. उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों की सुरक्षा और सुविधा करना सब भारतीयों का पहला कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर एक विधानसभा में देश के अन्य राज्यों के मजदूर, पर्यटक और छात्र मौजूद हैं. जिनका ख्याल वहां के भाजपा जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन रख रहा है, तो वहीं इसी तरह देश के अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों का ख्याल वहां के जनप्रतिनिधि और प्रशासन रख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details