उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैंथोला का कांग्रेस पर वार, कहा- नेतृत्व विहीन पार्टी दूसरों पर डाल रही डोरे - देहरादून खबर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई है, इसलिए अब वो बस जनता को लुभाने का काम कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता बिपिन कैंथोला
बीजेपी प्रवक्ता बिपिन कैंथोला

By

Published : Nov 18, 2020, 12:13 PM IST

देहरादून:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर पलटवार किया है. बिपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी में सबके लिए दरवाजे खुले हैं. इससे यह साबित हो जाता है कि कांग्रेस के पास प्रदेश स्तर पर कोई बड़ा नेता नहीं बचा है, जो पार्टी का नेतृत्व कर पाए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई है. इसलिए अब वो बस जनता को लुभाने का काम कर रही है.

बिपिन कैंथोला ने कहा कि प्रीतम सिंह राज्य के विकास की बातें करते हैं. उनको यह बताना चाहिए कि उन्होंने राज्य के विकास के लिए क्या किया है ? केंद्र में रहते उनकी सरकार ने क्या रोडमैप तैयार किया, जिससे राज्य का विकास हुआ है ? इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में हुई भर्तियों पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जो भी भर्तियां हुईं, सभी में गड़बड़ी की गई. सारी भर्तियां कोर्ट के चक्करों में फंस गईं. कांग्रेस के पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है. कांग्रेस केवल अपने घोटालों के लिए जनता से माफी मांग सकती है.

पढ़ें-चुनावी बयार: हरीश रावत ने अपनाया केजरीवाल का मॉडल, फ्री बिजली देने का किया वादा

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश और देश में सुचितापूर्ण सरकार देने का काम किया है. जिस कांग्रेस पार्टी में शीर्ष नेतृत्व से लेकर निचले स्तर तक भ्रष्टाचार हो और ज्यादातर बड़े नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हों ऐसी पार्टी आज दूसरे दलों को सार्टिफिकेट बांट रही है. जबकि, बिहार चुनाव के परिणाम के बाद उनके ही सहयोगी दलों के नेताओं ने कांग्रेस को हार के लिए जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है. इससे साबित हो जाता है कि कांग्रेस को लेकर अब स्थिति साफ होती जा रही है कि उनके पास कुछ बचा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details