ऋषिकेश: केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों को भाजपा की उत्तराखंड इकाई ने वामपंथी बता दिया है. पार्टी का तो यह भी कहना है कि इस आंदोलन को कांग्रेस चलवा रही है. भाजपा की मानें तो आंदोलन किसान का नहीं, बल्कि लेफ्ट और कांग्रेस की अस्तित्व बचाने की लड़ाई है.
मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे अधिकांश लोग किसान नहीं, बल्कि वामपंथी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी संगठन अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं. लिहाजा वह इस आंदोलन के जरिए खुद के सियासी वजूद को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.