उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, लोगों से की ये अपील - Dehradun News

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने लोगों को सोशल-डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील की.

etv bharat
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

By

Published : Aug 3, 2020, 4:58 PM IST

देहरादून: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी आज रक्षाबंधन का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षाबंधन के मौके पर आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल-डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील की.

बंशीधर भगत ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.

सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए सभी को सौहार्द से इस पर्व को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में हम सबको सोशल-डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाना है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है.

ये भी पढ़ें:रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए

वही, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टीट्ट कर भाई-बहन के प्रेम, आस्था एवं अटूट विश्वास के पावन पर्व, रक्षाबंधन के मौके पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. गौर हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षाबंधन के मौके पर आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. इससे पहले रक्षाबंधन को लेकर ही महिलाओं के प्रदेश में परिवहन को भी पूरी तरह से मुक्त रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details