उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार गठन से पहले टपकेश्‍वर मंदिर पहुंचे धामी, वरिष्ठ नेताओं ने भी लगाई हाजिरी - धामी शपथ ग्रहण समारोह

आज उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि वह जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं तो भगवान शिव के चरणों मे आते हैं.

cm oath ceremony
देवताओं की शरण में बीजेपी दिग्गज

By

Published : Mar 23, 2022, 9:07 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 12:27 PM IST

देहरादून: आज उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. वहीं समारोह से पहले भाजपा के आला नेता मंदिरों में पूजा-अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले टपकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी भी पुष्कर सिंह धामी के साथ मौजूद रहे. धामी ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने रेसकोर्स गुरुद्वारा में भी मत्था टेका.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि वह जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं तो भगवान शिव के चरणों मे आते हैं. जब वह देहरादून होते हैं तो टपकेश्वर मंदिर अवश्य आते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन के साथ उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद जो भी संकल्प प्रदेश के विकास के लिए गए हैं, उनको पूरा किया जाएगा.

शपथ ग्रहण से पहले पूजा-पाठ का दौर.

मदन कौशिक ने भी की पूजा: इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज सुबह देहरादून के चकराता रोड स्थित शिव शक्ति शनि मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और सरकार के आगामी 5 साल के जनहित की योजनाओं के संपन्न कराने की कामना की. वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने से पहले देहरादून के रेसकोर्स गुरुद्वारे में पाठ किया.

भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता के मुताबिक यमुना कॉलोनी सरकारी आवास से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कार्यकर्ताओं के साथ चकराता रोड स्थित शिव शक्ति शनि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. साथ ही सरकार गठन से पहले प्रदेश हित के लिए भगवान से कामना की.

पढ़ें:धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्‍हें मिल सकता है मौका

बता दें कि, इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने चकराता रोड स्थित शिव शक्ति मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

बता दें कि, आज दोपहर परेड ग्राउंड में भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे. सीएम धामी प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

Last Updated : Mar 23, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details