देहरादून:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट 2023-24 संसद में पेश किया. बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी ने कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं. यह बजट देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2023 पेश किया. बजट 2023 पेश होने के बाद बीजेपी सरकार और संगठन से जुड़े लोग बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. बजट को लेकर अब राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इसे उत्तराखंड का बजट बताया है. भट्ट ने कहा केंद्र सरकार ने जो बजट बनाया है, वह आम जनता को देख कर बनाया है. जब विश्व के कई देश मंदी की मार झेल रहे हैं. तब भारत का ये बजट बताता है कि देश की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ रही है. यह बजट आम जनता को ध्यान में रखकर बनाया गया है.इससे आने वाले वक्त में उत्तराखंड को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:Cheaper and Costlier in Budget 2023 : क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा, एक नजर