उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जमानत जब्त', महेंद्र भट्ट ने जीत का किया दावा - BJP ready for Bageshwar byॉelection

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जीत का दावा किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होगी.

Etv Bharat
'बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जमानत जब्त'

By

Published : Aug 9, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 6:19 PM IST

'बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जमानत जब्त'

देहरादून: बागेश्वर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. 5 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान होना है. 8 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव के परिणाम आएंगे. बागेश्वर उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद प्रदेश में बयानों का दौर शुरू हो गया है. उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चुनाव आयोग की घोषणा होते ही मोर्चा संभाल लिया है. महेंद्र भट्ट ने कहा भाजपा बागेश्वर उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. भाजपा जल्द ही बागेश्वर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगी. साथ ही महेंद्र भट्ट ने कहा इस बार बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होगी.

उत्तराखंड में पिछले 2 विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहरा चुकी भारतीय जनता पार्टी बागेश्वर उपचुनाव को लेकर के बेहद उत्साहित है. भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि बागेश्वर उपचुनाव के परिणाम उनके उम्मीद के मुताबिक आएंगे. इसके बावजूद भी पार्टी अपनी ओर से चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा उनकी पार्टी बागेश्वर उपचुनाव को लेकर के पूरी तरह से गंभीर है.

पढे़ं-उत्तराखंड में 'चारधाम यात्रा' पर शुरू हुआ सियासी वॉर, आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

मंगलवार को बागेश्वर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के ऐलान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी. उन्होंने कहा जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व से कई बड़े नेता उत्तराखंड दौरे पर आएंगे. बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि वह पिछले चुनाव से ज्यादा मार्जिन से यह उपचुनाव जीतेंगे. साथ ही महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि इस उपचुनाव में विपक्षी दलों की जमानत जबंत हो जाएगी.

Last Updated : Aug 9, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details