महेंद्र भट्ट का वामपंथियों पर गंभीर आरोप ऋषिकेश: भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी के भावी कार्यक्रमों को तय किया गया. पदाधिकारियों को कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर जिम्मेदारी भी दी गई. कार्य समिति की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ आपदा में वामपंथी दलों की भूमिका को लेकर बड़ा आरोप लगाया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि कुछ वामपंथी संगठन जोशीमठ के जरिए चाइना को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि सामरिक दृष्टि से बेहद गंभीर मसला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ से जुड़े पोस्टर जम्मू-कश्मीर में दिखाए जाने को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया यह लोग उत्तराखंड के पर्यटन और धार्मिक यात्रा को प्रभावित करना चाहते हैं.
महेंद्र भट्ट ने कहा कि जोशीमठ में एनटीपीसी का काम खत्म होने की ओर है. अभी तक वैज्ञानिकों में जोशीमठ भू धंसाव को लेकर रिपोर्ट नहीं दी है. उससे पहले ही वामपंथी दलों ने इसका विरोध किया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि वामपंथी दलों की सोच बड़े प्रोजेक्ट के खिलाफ रही है. महेंद्र भट्ट ने कहा जोशीमठ में हो रहे आंदोलनों के पीछे आइसा, सीपीआई के कार्यकर्ता लगे हुए हैं. उन्होंने कहा वामपंथी सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को बाधित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा इस तरह का वातावरण बनाने वाले उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा और साहसिक पर्यटन को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
जोशीमठ पर संगठन ने सौंपी रिपोर्टःबीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जोशीमठ आपदा की गंभीरता और सरकार को दिए जाने वाले सुझाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने आपदा से हुए नुकसान एवं राहत कार्यों को देखने गई पार्टी की 14 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पेश की.
पढे़ं-मसूरी में बीजेपी मंडल की बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
आदित्य कोठारी ने बैठक में बताया कि जोशीमठ में भू धंसाव की समस्या गंभीर है. जिससे प्रभावित लोगों का काफी आर्थिक हानि हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रशासनिक स्तर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने से प्रभावित पक्ष संतुष्ट हैं. उन्होंने समस्या के मूल कारणों पर विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित लोगों को राहत एवं पुनर्वास को लेकर समिति के सुझावों को प्रस्तुत किया. जिस पर सोमवार हुई कार्यसमिति बैठक विस्तार से चर्चा हुई.उन्होंने बताया कि संगठन की तरफ से जोशीमठ में 4 सदस्यीय आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रत्येक वार्ड में 3-3 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम दिन रात प्रभावित क्षेत्र में कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि समिति की रिपोर्ट में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, केंद्र और राज्य सरकार को भी सुझाव प्रेषित किए गए हैं.
पढे़ं-BJP Meeting: ऋषिकेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, संगठन ने सौंपी जोशीमठ पर रिपोर्ट
कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति और विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की है. प्रदेश कार्यसमिति मे 135 सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों में 46 एवं स्थाई आमंत्रित (पदेन) 25 सदस्य नियुक्त किये गए हैं. एक तरह से प्रदेश कार्यसमिति में जातीय और भौगोलिक समीकरण को साधने का पूरा प्रयास किया गया है.