देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के हर जनपद के अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं. वहीं, अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं न होने और कम संसाधनों के कारण लोग काफी डरे हुए हैं. जिसको देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने देहरादून ऑफिस को कंट्रोल रूम में तब्दील कर दिया है. इस कंट्रोल रूम में कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता फोन करके अपनी समस्याओं को बता पाएगी. साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए खास कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को सहूलियत मिल सकें.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कंट्रोल रूम में 8-8 कर्मचारियों को तैनात किया है, जिनकी जिम्मेदारी है प्रदेश के हर क्षेत्र से आने वाली कॉल को अटेंड करके उनकी समस्याओं को सुनना है. उन्होंने बताया कि हर रोज लगभग 30 से 40 कॉल ऐसी आ रही हैं जिसमें ज्यादातर कॉल अस्पताल में एडमिट करवाने और जरूरतमंदों को दवाई दिलवाने के होते हैं. ऐसे में हर रोज 15 से 20 मरीजों को अच्छे अस्पताल में न केवल भर्ती करवाया जा रहा है, बल्कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था भी की जा रही है.