उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक ने अपने ऑफिस को कोरोना कंट्रोल रूम में किया तब्दील, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने देहरादून ऑफिस को कंट्रोल रूम में तब्दील कर दिया है. इस कंट्रोल रूम में कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता फोन करके अपनी समस्याओं को बता पाएगी.

madan-kaushik
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

By

Published : Apr 23, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 2:59 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के हर जनपद के अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं. वहीं, अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं न होने और कम संसाधनों के कारण लोग काफी डरे हुए हैं. जिसको देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने देहरादून ऑफिस को कंट्रोल रूम में तब्दील कर दिया है. इस कंट्रोल रूम में कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता फोन करके अपनी समस्याओं को बता पाएगी. साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए खास कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को सहूलियत मिल सकें.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कंट्रोल रूम में 8-8 कर्मचारियों को तैनात किया है, जिनकी जिम्मेदारी है प्रदेश के हर क्षेत्र से आने वाली कॉल को अटेंड करके उनकी समस्याओं को सुनना है. उन्होंने बताया कि हर रोज लगभग 30 से 40 कॉल ऐसी आ रही हैं जिसमें ज्यादातर कॉल अस्पताल में एडमिट करवाने और जरूरतमंदों को दवाई दिलवाने के होते हैं. ऐसे में हर रोज 15 से 20 मरीजों को अच्छे अस्पताल में न केवल भर्ती करवाया जा रहा है, बल्कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था भी की जा रही है.

पढ़ें:कोविड-19 से जुड़े मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात, तीरथ सरकार ने लिया फैसला

आपदा के समय में जनप्रतिनिधियों का जनता के प्रति दायित्व बनता है कि वह कठिन घड़ी में उनका साथ दें. लिहाजा ऐसे में मदन कौशिक का कहना है कि हर रोज वह खुद कोलकाता हो या दिल्ली वहां रहकर भी मरीजों के लिए बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम कर रहे थे. अब तक कंट्रोल रूम में डेढ़ सौ से ज्यादा कॉल कोविड-19 की आ चुकी हैं. कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. लिहाजा अगर आपको प्रदेश में किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर.

वहीं, हरिद्वार विधानसभा के लोग इन कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें:-

  1. 9411111540
  2. 9411111649
  3. 9411111595
  4. 9411616781
  5. 9897699494
  6. 9411111626
  7. 01334265757
Last Updated : Apr 23, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details