उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की चाहत हरीश रावत अब कांग्रेस की भी चाहत नहीं रहे- मदन कौशिक - bjp targets congress

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. मदन कौशिक ने राज्य में कांग्रेस की भूमिका पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं. मदन कौशिक ने हरीश रावत पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि लोग कहते थे- उत्तराखंड की चाहत हरीश रावत, लेकिन अब कांग्रेस की भी चाहत नहीं रहे हरीश रावत.

madan kaushik press conference
मदन कौशिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 23, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 2:53 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस दौरान पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. मदन कौशिक ने राज्य में कांग्रेस की भूमिका पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं.

मदन कौशिक ने कहा कि राज्य निर्माण से पहले कांग्रेस के बड़े नेता कहते थे कि मेरी लाश पर राज्य का निर्माण होगा. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के दिए विशेष पैकेज को छीन लिया.

उत्तराखंड की चाहत हरीश रावत अब कांग्रेस की भी चाहत नहीं रहे.

पढ़ें:हरिद्वार: भाजपा ने गिनाई केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां, कहा-धरातल पर दिख रहा कार्य

मदन कौशिक ने हरीश रावत पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लोग कहते थे उत्तराखंड की चाहत हरीश रावत, लेकिन अब तो वो कांग्रेस की भी चाहत नहीं रहे.

Last Updated : Dec 23, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details