उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार लाइब्रेरी घोटाले पर बोले मदन कौशिक, खुद को बताया पाक साफ

हरिद्वार के चर्चित लाइब्रेरी घोटाले के सवाल पर मदन कौशिक ने सफाई दी है. उन्होंने इस मामले में खुद को पाक साफ बताया है.

Haridwar Library Scam
Haridwar Library Scam

By

Published : Jun 26, 2021, 9:14 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 9:42 AM IST

देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लाइब्रेरी घोटाले पर अपनी सफाई पेश की है. मदन कौशिक ने इस मामले पर सफाई देते हुए खुद को पाक साफ बताया है. उन्होंने कहा कि 14 साल पहले लाइब्रेरी के निर्माण का मुद्दा हाईकोर्ट ले जाया गया और अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए फिर इस मुद्दे को उठाया गया है.

बता दें, करीब 14 साल पहले हरिद्वार में बनीं 13 लाइब्रेरी के निर्माण में घोटाले को लेकर मदन कौशिक ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि साल 2006 में 13 लाइब्रेरी 46 लाख रुपए की लागत से बनाई गई थीं, जिस पर कुछ लोग हाईकोर्ट में पीआईएल लेकर गए थे. आरोप लगाया गया था कि लाइब्रेरी को किसी अन्य उपयोग में लाया जा रहा है, जिस पर हाईकोर्ट ने इन लाइब्रेरी को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया था. खुद इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए थे.

हरिद्वार लाइब्रेरी घोटाले पर मदन कौशिक.

चुनाव देखकर उठाया मुद्दा

मदन कौशिक ने कहा कि अब एक बार फिर से आगामी चुनाव को देखते हुए वही लोग इस मामले को लेकर कोर्ट गए हैं.

पढ़ें- CM की सस्ती चीनी चखने को तरसे लोग, राशन डीलरों ने उठाने से किया इनकार

वहीं, मदन कौशिक उस वक्त आगबबूला हो गए जब उनसे लाइब्रेरी की जगह गौशाला बने होने के बारे में पूछा गया. जिस पर उन्होंने कहा कि इस तरह का सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए. वह उस समय विधायक रहे हैं, उनको पता है कहां पर लाइब्रेरियां बनी हैं और कहां पर नहीं.

Last Updated : Jun 26, 2021, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details