देहरादून: आर्य समाज मसूरी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में लूथरा परिवार ने उप जिला चिकित्सालय को एक्सरे को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए निर्मल लूथरा की 96वीं जन्म तिथि पर कंप्यूटिड रेडियोग्राफी सिस्टम दिया गया है, जिसका शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया.
इस मौके पर सीआर सिस्टम का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लूथरा परिवार का धन्यवाद दिया और कहा कि इस सीआर सिस्टम का लाभ मसूरी के साथ-साथ आसपास के जिलों की जनता को भी मिलेगा. इस अवसर पर सचिव उत्तरांखंड शासन नीरज खैरवाल ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास कर रही है. शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा.