देहरादूनः त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को करीब तीन साल होने जा रहा है. बावजूद राज्य सरकार अभी तक खाली पड़े मंत्री पदों को नहीं भर पाई है. खाली पड़े मंत्री के पदों में से दो पद सरकार के गठन के समय से ही खाली चल रहे हैं. जबकि, वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट में एक और पद खाली हो गया है. वहीं, मंत्री पद भरे जाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इच्छा जाहिर की है.
हालांकि, कैबिनेट विस्तार को लेकर बीते लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं, कि कभी भी कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. इतना ही नहीं कैबिनेट विस्तार इसलिए भी जरूरी है. क्योंकि, सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत कई विभाग अकेले ही संभाल रहे हैं. इतना ही नहीं वित्त मंत्री रहे प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली पड़े विभागों को भी मुख्यमंत्री को ही संभालना पड़ रहा है.