उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट विस्तार पर बंशीधर भगत की 'सरकार' को नसीहत, दो साल रह गए हैं, मंत्री पद भर देना चाहिए - मंत्रीमंडल विस्तार

कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उनकी इच्छा है कि सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करे.

dehradun news
बंशीधर भगत

By

Published : Feb 5, 2020, 7:51 PM IST

देहरादूनः त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को करीब तीन साल होने जा रहा है. बावजूद राज्य सरकार अभी तक खाली पड़े मंत्री पदों को नहीं भर पाई है. खाली पड़े मंत्री के पदों में से दो पद सरकार के गठन के समय से ही खाली चल रहे हैं. जबकि, वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट में एक और पद खाली हो गया है. वहीं, मंत्री पद भरे जाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इच्छा जाहिर की है.

हालांकि, कैबिनेट विस्तार को लेकर बीते लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं, कि कभी भी कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. इतना ही नहीं कैबिनेट विस्तार इसलिए भी जरूरी है. क्योंकि, सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत कई विभाग अकेले ही संभाल रहे हैं. इतना ही नहीं वित्त मंत्री रहे प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली पड़े विभागों को भी मुख्यमंत्री को ही संभालना पड़ रहा है.

कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बयान.

ये भी पढ़ेंःकृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी तैयार कर रहा इंडियन बटर ट्री पौधे, निकल रहा कोलेस्ट्रॉल फ्री तेल

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि उनकी इच्छा है कि सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करे. हालांकि, यह राज्य सरकार का विषय है. लेकिन, उनकी व्यक्तिगत राय है कि अब मात्र दो साल बचे हैं, ऐसे में मंत्री बना देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details