देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह नेता प्रतिपक्ष इंदिराहृदयेश पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा ये बयान भीमताल की एक सभा का है. जिसमें कार्यकर्तों को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कह रहे हैं.
बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये ठहाके - बंशीधर भगत का बयान सोशल मीडिया पर वायरल
बंशीधर भगत का नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिया गया बयान खूब वायरल हो रहा है. अपने इस बयान में वे नेता प्रतिपक्ष पर अभद्र टिप्पणी करते सुने जा सकते हैं.
![बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये ठहाके BJP state president Banshidhar Bhagat's indecent remarks on Indira Hridayesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10129264-1080-10129264-1609850447301.jpg)
मंगलवार को अपने प्रदेश व्यापी दौरे को लेकर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भीमताल में मौजूद थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मर्यादा की सारी हदें लांघ दी. भीमताल में मंच से संबोधित करते हुए बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के उस बयान पर पलटवार किया. जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. इस पर भाजपा अध्यक्ष प्रदेश बंशीधर भगत ने कहा कि 'अरे बुढ़िया तेरे से कौन संपर्क करेगा'
ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
कमाल की बात तो यह थी कि जैसे ही भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक महिला और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी की तो पूरा मंच और सामने बैठे कार्यकर्ता ठहाके मारते हुए हंसते दिखाई दिये. यही नहीं मंच पर बैठी महिला कार्यकर्ता भी एक दूसरी महिला पर की गई इस तरह की अभद्र टिप्पणी पर खीसें निपोरती दिखी.