देहरादून:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की. इस दौरान बंशीधर भगत ने अपने वेतन भत्तों से 30 प्रतिशत कटौती करने वाला पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है.
बता दें कि, सरकार ने विधानसभा के सभी सदस्यों के वेतन और भत्तों से 30 प्रतिशत कटौती कर राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया था. लेकिन कांग्रेस विधायक मनोज रावत की आरटीआई में यह खुलासा हुआ था कि भाजपा के ही कई विधायक वेतन भत्तों से पूर्ण कटौती नहीं करवा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी मात्र नौ हजार ही अपने वेतन से राहत कोष के लिए कटवा रहे थे. जबकि, पूर्ण रूप से यह राशि करीब 57,000 बनती है.