उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी अध्यक्ष का बेतूका बयान-अच्छी आबोहवा के कारण नहीं पहना मास्क, कांग्रेस ने कसा तंज - Congress spokesperson Garima Dasoni

सहसपुर स्थित एक फार्म हाउस पर हुए बॉलीवुड कलाकारों के साथ एक कार्यक्रम में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करते नजर आए. जिसपर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

dehradun
बीजेपी अध्यक्ष ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Jul 30, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 8:51 PM IST

देहरादून: एक तरफ सरकार कोविड-19 के इस दौर में आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील कर रही है. इसके साथ ही प्रशासन लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. लेकिन बीजेपी के अध्यक्ष के लिए कानून के मायने कुछ और ही है. दरअसल, सहसपुर स्थित एक फार्म हाउस पर हुए बॉलीवुड कलाकारों के साथ एक कार्यक्रम में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करते नजर आए. इस कार्यक्रम की जारी की गई फोटो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है.

बीजेपी अध्यक्ष ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

बता दें कि, यह पहला मामला नहीं है, जहां बीजेपी के किसी बड़े नेता ने महामारी एक्ट के नियमों का उल्लंघन किया है. इससे पहले भी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिली है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया था. हालांकि, प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

वहीं, मामले पर बीजेपी अध्यक्ष हास्यास्पद बयान देते हुए कहा कि वे फॉर्म हाउस में एक कार्यक्रम कर रहे थे. जहां आबोहवा बेहद साफ थी. जबकि, तस्वीरों में सोशल डिस्टेंसिंग का साफ तौर से उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही.

पढ़ें-तुंगनाथ पहुंचे 6 हजार से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक, अव्यवस्थाओं का लगा अंबार

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि बीजेपी और उसके कार्यकर्ता लगातार महामारी एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन आंखे मूंदे हुए हैं. गरिमा दसौनी ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता से मास्क न पहनने पर करोड़ों का जुर्माना वसूला गया है. लेकिन, बाजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर क्या कार्रवाई होगी इसका सरकार को जवाब देना चाहिए.

Last Updated : Jul 30, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details