देहरादून: एक तरफ सरकार कोविड-19 के इस दौर में आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील कर रही है. इसके साथ ही प्रशासन लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. लेकिन बीजेपी के अध्यक्ष के लिए कानून के मायने कुछ और ही है. दरअसल, सहसपुर स्थित एक फार्म हाउस पर हुए बॉलीवुड कलाकारों के साथ एक कार्यक्रम में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करते नजर आए. इस कार्यक्रम की जारी की गई फोटो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है.
बता दें कि, यह पहला मामला नहीं है, जहां बीजेपी के किसी बड़े नेता ने महामारी एक्ट के नियमों का उल्लंघन किया है. इससे पहले भी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिली है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया था. हालांकि, प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.