उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बीजेपी के लिए अनुकूल माहौल, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बोले- संगठन हो रहा मजबूत - उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत

गढ़वाल कुमाऊं दौरे से वापस लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य में भाजपा में स्थिति मजबूत है.

banshidhar-bhagat
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : Mar 7, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 4:03 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद सबसे पहले बंशीधर भगत गढ़वाल और कुमाऊं भ्रमण पर निकले थे, जिसके बाद आज वापस लौट कर वे पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ले रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

गढ़वाल कुमाऊं दौरे से वापस लौटे प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और प्रदेश के विविध मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उत्तराखंड में गठित भाजपा की नई कार्यकारिणी की आज प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पहली बैठक करने जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश भ्रमण के उन्होंने 36 विधानसभाओं में लोगों के दिलों को टटोला और संगठन के प्रति लोगों की अपेक्षा और प्रतिक्रिया के बारे में बारीकी से जायजा लिया.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड में उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका, विद्युत दरों में 13.31 फीसदी की होगी बढ़ोतरी

प्रदेश भ्रमण से वापस लौट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ईटीवी भारत से इस दौरे का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के लिए बेहद अनुकूल माहौल है और लगातार संगठन और मजबूत होता जा रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज की कार्यकारिणी में वह आगामी रणनीति को लेकर अहम विचार विमर्श करने जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 7, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details